बैठक समाप्ति के पहले प्रभारी ईओ का उठकर चला जाना सभासदों को गुजरा नागवार, की निंदा

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । नगर पालिका कार्यालय स्थित सभासद कक्ष में मगलवार की जनप्रतिनिधि बोर्ड की साधारण बैठक आयोजित हुई । इस बैठक के दौरान सफाई और निर्माण कार्यों के प्रति सभासदों ने नाराजगी दिखीं ।
लगभग दो घंटे तक चली बैठक में कई मामलों पर सभासद मुखर हुए । इन सबके बीच बैठक अपने अंतिम दौर में पहुंची , तभी प्रभारी ईओ अविनाश कुमार बैठक समाप्ति की औपचारिक घोषणा के बिना ही वहां से चले गए। प्रभारी ईओ के जाते सभासद नाराज हो गए। कक्ष में मौजूद महिला व पुरुष सभासदों ने बोर्ड की मर्यादा के खिलाफ बताया । सभासद सुनील विश्वकर्मा, पारस यादव , राजेश जायसवाल , शीलेंद्र गुप्ता , अमित खरवार आरती यादव , वकार जाहिद समेत सभी सदस्यों ने ईओ के इस कृत्य की निंदा की । सभासदों ने कहा की ईओ नगर पालिका बोर्ड का सचिव होता है । बैठक समाप्ति के पहले वह इस तरह से बैठक छोड़कर नही जा सकता है । सदन में पालिका अध्यक्ष और सभी सभासद बैठे हुए थे , अभी कुछ मामलों पर चर्चा की जानी थी , तभी ईओ बैठक छोड़कर चले गए , जिसकी सभी सभासद निंदा करते है ।