बोगा चालक से सौ रुपए मांगने पर हुई मारपीट में रिपोर्ट के बाद सिपाही लाइन हाजिर

—सीओ पीडीडीयू नगर को सौंपी गई थी जांच
—जांच रिपोर्ट आने पर अब एसपी आदित्य लांग्हे ने की कार्रवाई
NEWS GURU (चन्दौली) । बालू तस्कर से अवैध वसूली के चक्कर ने हुई मारपीट पुलिसकर्मी को महंगी पड़ा गई है । बालू तस्कर से मारपीट के वायरल वीडियो की जांच रिपोर्ट आने पर पुलिस अधीक्षक ने सिपाही को लाईन हाजिर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के जनपद आगमन से पूर्व की घटना का सीओ पीडीडीयू नगर जांच कर रहे थे । जांच आख्या आने के बाद यह कार्यवाही की गई ।

बता दें कि पिछले महीने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था । जिसमें सदर कोतवाली में तैनात कांस्टेबल सत्यप्रकाश यादव और ट्रैक्टर चालक के बीच सरेराह निर्माणधीन पुलिस लाइन के समीप सड़क पर नूराकुश्ती होती दिखी । यह विवाद बालू तस्कर से पैसा लेने के चक्कर में हुआ था । ड्राइवर का आरोप है कि बालू बोगा का सुविधा शुल्क एक मुश्त रुप में हर माह थाने पर दिया जाता है, इसके बाद भी कांस्टेबल हल्का क्षेत्र के नाम पर पैसा चाहता था । घटना के दिन भी आरोपी सिपाही ने चालक से 100 रुपये का डिमांड की थी लेकिन ड्राइवर के पास पैसा न होने पर उसने 50 रुपया दिया । इसी बात को लेकर कांस्टेबल और ड्राइवर के बीच मारपीट हो गई । रास्ते में जा रहे राहगीर ने वीडियो बना लिया । वीडियो जारी होने के बाद तत्कालीन एसपी ने जांच सीओ पीडीडीयू नगर को दे दी गति थी जांच प्रकिया शुरू होने के बाद ही एसपी का ट्रांसफर हो गया, अब वसूली बाज सिपाही की जांच रिपोर्ट एसपी के सामने प्रस्तुत हुई है ।. इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि सीओ की रिपोर्ट मिलने पर सिपाही को लाईन हाजिर की कार्यवाही की गई है ।