भव्य तरीके से आयोजित होगा महाकुंभ… लाइटिंग ,पेंटिंग से सजेगा प्रयागराज

महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं का स्वागत करेगी चमचमाती संगमनगरी
प्रमुख सचिव ने की महाकुंभ मेला के लिए रोड सौंदर्यकरण, लाइटिंग, वाल पेंटिंग्स, मूर्तियों की स्थापना, साइनेज और हॉर्टिकल्चर परियोजनाओं की समीक्षा
NEWS GURU (लखनऊ) । यूपी के प्रयागराज में वर्ष 2025 में महाकुंभ मेले का आयोजन होगा। महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व से होगी । महाकुंभ में साधू सन्यासियों का जमावड़ा लगें । बड़े पैमाने के पूरे देश से लोग यहां पहुंचेंगे । ऐसे में लोगो के स्वागत की तैयारियों के लिए शासन स्तर से तैयारियों के लिए खाका खींचा जा चुका हैं

प्रमुख सचिव नगर विकास, अमृत अभिजात की अध्यक्षता में मेला प्राधिकरण के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को आयोजित की गई थी । प्रयागराज शहर में रोड सौंदर्यकरण, लाइटिंग, वॉल पेंटिंग्स, मुख्य चौराहों पर मूर्तियों की स्थापना, साइनेज और हॉर्टिकल्चर परियोजनाओं पर चर्चा की गई। प्रमुख सचिव ने निर्देश दिए कि सभी कार्यों को एक ही थीम में करते हुए, उच्च गुणवत्ता, कॉस्ट इफेक्टिवनेस और समय सीमा का पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेला 2025 एक भव्य आयोजन होगा और इन परियोजनाओं के माध्यम से प्रयागराज शहर को सुंदर और आकर्षक बनाया जाएगा, जो लाखों श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए तैयार होगा। फुटपाथों का निर्माण किया जाएगा और सड़क के किनारे सुंदर लाइटिंग लगाई जाएगी। शहर की दीवारों पर कुंभ मेला के इतिहास और महत्व को दर्शाती कलाकृतियां बनाई जाएंगी। मुख्य चौराहों पर प्रयागराज की संस्कृति और इतिहास को दर्शाती मूर्तियों की स्थापना की जाएगी। शहर में नए साइनेज बोर्ड लगाए जाएंगे, जो श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेला स्थल और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों तक पहुंचने में मदद करेंगे। शहर में पार्कों और उद्यानों का निर्माण किया जाएगा, जिनमें पेड़-पौधे लगाए जाएंगे।
पूरे शहर का होगा कायाकल्प
प्रमुख सचिव ने बताया कि 15 स्थानों पर प्लेसमेकिंग इंस्टालेशन, 4 स्थानों पर थीमेटिक इंस्टालेशन, 2 स्थानों पर मूर्तियों की स्थापना और हॉर्टिकल्चर के तहत दो प्रकार के पौधारोपण किए जाएंगे। एक मौसमी फूलों के पौधे और दूसरे लंबे समय तक हरियाली बनाए रखने वाले पौधे। इसके अलावा, 36 चौराहों को महाकुंभ के लिए सजाया जाएगा।