
NEWS GURU (चंदौली) । वाराणसी के आर्य महिला इंटर कालेज में आयोजित मंडल स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में जीजीआईसी सैयदराजा की छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है ।

बता दें कि वाराणसी स्थित आर्य महिला इंटर कॉलेज मण्डल स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । जिसमे जीजीआईसी सैयदराजा की छात्राओं ने प्रतिभाग किया था । जिसमें चंदौली, गाजीपुर, वाराणसी , जौनपुर की छात्राओं ने पतिभाग किया था। जिसमें जीजीआईसी सैयदराजा की छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया था । मंडल स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में जीजीआईसी की अनामिका ने लोक – नृत्य बालिका वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया व कुमारी राधा ने अवनद्ध वाद्य वादन में भी तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में स्टोरी टेलिंग में अमृता कश्यप को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ । छात्राओं की इस उपलब्धि पर जीजीआईसी सैयदराजा की प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिभा गोस्वामी व डॉ. सुभद्रा कुमारी के खुशी जाहिर की है । कहा कि यह पहला अवसर जब यहां की छात्राओं ने मंडल स्तरीय कला – उत्सव प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त की है । उन्होंने कहा कि कहा कि मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में 12 इवेंट हुए थे और उन्हें 6 इवेंट में तब्दील कर दिया गया । जिसकी कोई जानकारी नहीं दी गई । इससे प्रतिभागी काफी निराश हुए । यदि सभी इवेंट अलग अलग होते तो परिणाम और अच्छा होता।