मधेपुरा विधायक को राजधानी एक्सप्रेस के कोच में सीट पर पड़ी मिली नोटों की गड्डियां …जाने पूरा मामला

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : पटना से नई दिल्ली जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में बृहस्पतिवार को लावारिस हाल में झोले में रखे नए नोटों की नई गड्डियां मिली। झोले 1.20 लाख रुपये पड़े थे । ट्रेन में सफर कर रहे मधेपुरा के विधायक की सूचना पर पीडीडीयू जंक्शन पर जीआरपी ने नोटों को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई ।
राजेन्द्र नगर पटना टर्मिनल से नई दिल्ली जाने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस शाम सात बजे चली। ट्रेन के ए-2 कोच में मधेपुरा विधान सभा के आरजेडी विधायक चंद्रशेखर अपने गनर सिकंदर के साथ सवार हुए। ट्रेन खुलने के कुछ देर बाद उनकी नजर सामने की सीट पर पड़ी तो उस पर झोला रखा हुआ था। लावारिस हाल में झोला देख कर अनहोनी की आशंका से गनर को झोला खोलकर देखने को कहा। जब झोला खोलकर देखा तो उसमें सौ, पचास, बीस और दस रुपये के नए नोटों की नई गड्डियां थी। विधायक ने इमानदारी की मिसाल पेश करते हुए इसकी सूचना पीडीडीयू जीआरपी को दी। सूचना पाकर जीआरपी ट्रेन के आने का इंतजार करने लगी। ट्रेन रात 10.05 बजे पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंची। जीआरपी ने सीट पर पहुंच कर रुपये बरामद कर लिए। रुपये किसके थे, इसका पता नहीं चला। इस संबंध में जीआरपी निरीक्षक पीडीडीयू सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन में लावारिस हाल में रुपये मिलने की सूचना पर टीम पहुंची और रुपये बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।