महाकुंभ में वॉर रूम के रूप में तब्दील होगा कंट्रोल रूम, स्टेशन पर पल-पल की होगी निगरानी

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ की तैयारी जोरों पर है । महाकुंभ में स्नान के लिए जाने वाले यात्रियों की सुविधा में रेलवे कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है । वहीं दूसरी तरफ यात्रियों की सुरक्षा को भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है। शुक्रवार को पूर्व मध्य रेलवे के डीआईजी एसएल अमुथन ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया । डीआईजी ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए कंट्रोल रूम को वार रूम में तब्दील किया जाएगा । सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ इंजिलिजेंट विंग भी सक्रिय रहेगी

डीआईजी एसएल अमुथन शुक्रवार को पीडीडीयू जंक्शन पहुंचे। मंडल स्तरीय अधिकारियों से वार्ता के बाद शाम को वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज के साथ पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के सभी प्लेटफार्म, फुटओवर ब्रिज, सर्कुलेटिंग एरिया और सर्कुलेटिंग एरिया में यात्रियों के लिए बनाए जा रहे ठहराव स्थल आदि का निरीक्षण किया। डीआईजी ने सीसीटीवी कैमरों की स्थिति देखने के बाद कंट्रोल रूम में पहुंच कर स्थिति को देखा। उन्होंने कमांडेंट से भीड़ के दौरान सुरक्षा के व्यापक इतजाम करने का निर्देश दिया।

उन्होंने फुटओवर ब्रिज से पार्सल गेट की तरफ जाने वाले रास्ते पर विशेष रूप से सुरक्षा के इंतजाम करने को कहा। यात्री ठहराव स्थल पर पहुंच कर उन्होंने यहां की स्थिति को देखकर सुरक्षा के इंतजाम की समीक्षा की। उन्होंने फुटओवर ब्रिज पर आवागमन के लिए बैरिकेडिंग की स्थिति को देखकर संतोष जताया। उन्होंने स्टेशन के प्रवेश द्वार निकास द्वार, फुटओवर ब्रिज पर भीड़ को देखते हुए तैयारी को लेकर निर्देश दिए। कहा कि पीडीडीयू जंक्शन के चप्पे चप्पे की सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। हर शिफ्ट में सीसीटीवी कंट्रोल रूम में एक निरीक्षक की ड्यूटी लगाई जाएगी। निरीक्षण के दौरान आरपीएफ पीडीडीयू पोस्ट के निरीक्षक पीके रावत सहित अन्य रहे।