चंदौली

महिला की जान बचाने के लिए 112 पर फोन करने वाले युवक को पुलिस ने किया सम्मानित

NEWS GURU (चंदौली) । ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने वाले पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे ने गुरुवार को पांच पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया । वही दूसरी तरफ यूपी  112 की पर से बलुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक को भी सम्मानित किया गया । पुलिस ने बताया की एक महिला गंगा पुल की रेलिंग पर खड़े होकर कूदने की फिराक में थी तभी युवक ने इसकी सूचना 112 नबर पर पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को जान बचा ली । जिस लारा युवक को सम्मानित किया गया।

पुलिस महानिदेशक की ओर से पीडित की समय से मदद और अपराध की रिपोर्ट करने के लिए यूपी-112 ने सामुदायिक पुलिसिंग की जन-जागरूकता के लिए एक  अभियान की शुरुआत 12.08.2024 से की गयी है। इस अभियान के तहत लोगों को दूसरों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ऐसे व्यक्ति जिनका घटना से कोई सम्बन्ध नहीं है और उनके द्वारा प्रकरण की सूचना दी जा रही है, तो उनको यूपी-112 के द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह से कॉलर को सम्मानित किया जा रहा है।

इस अभियान के तहत दीपांशु प्रसाद थाना बलुआ जनपद चन्दौली की ओर से दिनांक 22.08.2024 को समय 17.20 बजे यूपी-112 पर सूचना दी गयी कि एक महिला जिसकी उम्र लगभग 55 वर्ष है, गंगा पुल के रेलिंग पर उतर आई है, गंगा नदी में छलांग लगाने के लिए। पीआरवी 3139  के कर्मियों ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुँचकर महिला को सही सलामत बचा लिया गया। घटना के बारे में प्रभारी निरीक्षक बलुआ को अवगत कराया गया तथा प्रभारी निरीक्षक बलुआ के आदेश पर महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। दीपांशु के इस कार्य के लिए पुलिस की ओर से उन्हें प्रशस्ति पत्र और  स्मृति चिन्ह भिजवा कर सम्मानित किया गया । आस-पास के लोगों द्वारा यूपी-112 की इस पहल की सराहना की गयी।

बेहतर कार्य के लिए पांच पुलिसकर्मी हुए सम्मानित

पीडीडीयू नगर । जनपद में कानून व्यवस्था नियंत्रण व अपराध पर अंकुश लगाये जाने के साथ ही पुलिस कर्मियों द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यो की प्रशंसा करते हुए पुलिसकर्मियों के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें पुरस्कृत किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने पांच पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया । इस मौके पर
हे0का0 नागरिक पुलिस दिलीप कुमार (पीआरवी 5556),
महिला का0 रंजना भारती (पीआरवी 5556), का0 नितीश कुमार (पीआरवी 3129), का0 शैलेन्द्र कुमार (थाना अलीनगर), हो0गा0 अरविन्द कुमार पाण्डेय (पीआरवी 5556) को सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button