दस मिनट में जेठानी और देवरानी के गहने लेकर फरार हुए उचक्के, भौंचक रह गई दोनों महिलाएं

- इलाहाबाद बैंक के पास सुबह टहलने गई महिलाओं के साथ हुई घटना
NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में महिलाओं को झांसा देकर उचक्का गिरी करने वालों का गिरोह नगर में एक बार फिर से सक्रिय हो गया है । छह दिन पहले नगर की रहने वाली एक महिला और उसकी देवरानी से सुभाष पार्क के सामने इलाहाबाद बैंक के पास सुबह टहलने के दौरान उचक्का गिरी की घटना हो गई। उचक्के महिलाओं से लगभग तीन लाख रुपये मूल्य के जेवरात लेकर फरार हो गये। घटना के बाद पीड़ित महिलाओं ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची मामले की जांच में जुट गई। पीड़िताओं की तहरीर पर बृहस्पतिवार की देर शाम पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुट गई है । वहीं सुबह-सुबह हुई इस घटना से लोगों में भय का माहौल व्याप्त है।
मूल रूप से बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के उजियार गांव की रहने वाली राजकुमारी देवी पीडीडीयू नगर स्थित एक सरकारी आवास में अपने पुत्र अमित यादव के साथ रहती है। 30 अगस्त 2025 को वह सुबह लगभग छह बजे अपनी देवरानी शांति देवी के साथ सुभाष पार्क के सामने इलाहबाद बैंक के पास टहल रही थी। राजकुमारी देवी के अनुसार इस दौरान उनके पास तीन लोग आये और कुछ सुंघाकर उन्हें भ्रमित कर दिया । इसके बाद उनके गले की चेन, कान की बाली तथ उनकी देवरानी के गले से मंंगलसूत्र व कान के टप्स पर हाथ साफ कर दिया। उन्होंने बताया कि जब तक वह कुछ समझ पाती तब तक वे लोग लगभग तीन लाख रुपये मूल्य के जेवरात लेकर फरार हो चुके थे। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसी कैमरे को खंगालने में जुट गई। पीड़ित महिलाओं की तहरीर पर बृहस्पतिवार की शाम अज्ञात लोगों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच में जुट गई। इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने बताया कि महिलाओं की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन की जा रही है।







