चंदौली
युवक अस्पताल में लेकर पहुंचा कुछ ऐसी चीज, जिसे देखकर दंग रह गए लोग, देखें वीडियो

NEWS GURU (चंदौली) । चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के नौदर में एक युवक को सांप ने काट लिया। गुस्साए युवक ने सांप को ही मर डाला और उसे एक पॉलीथिन में लेकर जिला अस्पताल पहुंच गया।
जानकारी के अनुसार नौदर गांव का रहने फरहान खान उर्फ फरदीन खान घर के आंगन में टहल रहा था,तभी घर में मौजूद सांप ने अचानक युवक को डंस लिया। गुस्साए फरहान ने सांप को ही मार डाला,वहा लेकर जिला अस्पताल पहुंच गया। फिलहाल युवक का जिला अस्पताल में जारी है। चिकित्सकों ने बताया की युवक खतरे से बाहर है।