
पीडीडीयू नगर । डीडीयू जंक्शन स्थित प्लेटफार्म संख्या 01/02 से जीआरपी ने शनिवार को जांच के दौरान लावारिस हाल में पड़े 06 पिट्ठू बैग में से 06 बड़े कछुए बरामद किए है । बरामद कछुओ को जीआरपी ने आवश्यक कारवाई के बाद वन विभाग को सौंप दिया है ।

डीडीयू जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ने बताया की एसआई सूर्यकांत पंडित पुलिस फोर्स के साथ शनिवार को प्लेटफार्म पर गस्त कर रहे थे । तभी प्लेटफार्म संख्या 01/ 02 पर लावारिस हाल में पड़े 06 पिट्ठू बैग में हलचल होने लगी । इसके बाद उन्होंने बैग को खोला तो देखा इसमें कछुए पड़े हुए है । इसके बाद बैग को थाने पर ले आए । जीआरपी ने इसकी सूचना वन विभाग को दी । आवश्यक कारवाई के बाद जीआरपी ने सभी कछुओ के वन विभाग के हवाले कर दिया ।
कोलकाता के रास्ते म्यांमार, भूटान और चीन तक होती है तस्करी
बिजनौर, देहरादून सहित अन्य स्थानों से तस्कर बैग, बोरे आदि में भरकर बिहार के रास्ते बंगाल पहुंचाते हैं। बंगाल, त्रिपुरा के अलावा म्यांमार, भूटान, चीन में कछुओं तस्करी की जाती है। बंगाल, त्रिपुरा आदि राज्यों के साथ चीन, म्यांमार, भूटान आदि देशों में कछुआ चाव से खाया जाता है। कछुए का नर्म मांस गर्म और शक्ति वर्धक माना जाता है। इसका उपयोग शक्ति वर्धक दवाइयों में भी किया जाता है ।