
– घटना से जुड़े सभी पहलुओं को खंगालने में जुटी पुलिस
चंदौली। जिले के इलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कलानी नहर में शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने युवक के शव को नहर से बाहर निकाला । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस के अनुसार युवक आज काम के लिए सूरत जाने वाला था ।
बड़ौरा गांव के लेदवा कला निवासी रामा का 21 वर्षीय पुत्र राजकुमार गुरुवार की रात गांव के बाहर सिवान में सोने गया था । वह रात में घर से साइकिल से निकला था । शुक्रवार की शव नहर में उतराया मिला । घटना की जानकारी लोगों को उस वक्त हुई जब कुछ ग्रामीण नहर की तरफ टहलने गए थे । जानकारी के बाद लोगो ने युवक के शव को नहर से बाहर निकाला । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । सीओ चकिया आशुतोष त्रिपाठी के अनुसार शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा । परिवार वालो के अनुसार युवक आज काम के सूरत जाने वाला था । घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है ।