युवक ने पड़ोस की लड़की की साथ किया बलात्कार, बोलने में अक्षम किशोरी ने इशारों के घटना के बारे में बताया

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीय लड़की के साथ पड़ोसी युवक द्वारा बलात्कार किए जाने का मामल प्रकाश में आया । किशोरी बोल पाने में अक्षम है। पीड़ित किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
पुलिस की दी गई तहरीर में पीड़िता के पिता ने बताया कि वह ट्राली चलाकर किसी प्रकार जीवकोपार्जन करता है । सोमवार की दोपहर जब वह घर आया तो देखा कि उसकी पुत्री घर पर रो रही है । पुत्री को रोता देख वह हैरान रह गया। इसके बाद उसमें इशारों के उससे रोने का कारण पूछ। जिस पर पुत्री ने पड़ोस के एक युवक द्वारा गाल पर थप्पड़ मारने, मुंह दबाने और गलत काम करने की बात इशारे से बताई । यह जानकारी होते ही वह सन्न रह गया । बाद में पड़ोस की एक महिला भी घर पर आ गई । उन्होंने किशोरी के साथ घर के पास झोपडी में सन्नी नामक युवक द्वारा गलत काम किए जाने की बात बताई । यह सुनते ही लड़की के पिता को गुस्सा आ गया। वहीं दूसरी तरफ आरोपी युवक के घर पर किसी की मौत होने के कारण उसने कुछ नहीं कहा । मंगलवार को दोपहर पीड़िता के पिता ने कोतवाली में आकर पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।