चंदौली

रविवार को तीन घंटे नहीं रहेगी बिजली , पढ़िए पूरी खबर

चंदौली । जिला मुख्यालय स्थित 132 केवी उपकेंद्र पर अतिरिक्त बे स्थापना के लिए नए बस स्ट्रींगगिंग कार्य के मद्देनजर 30 जून , रविवार को सुबह 08  बजे से दिन में 11 बजे तक यानी तीन घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।  इस दौरान 33 केवी फीडर बबुरी से जुड़े बबुरी गांव, सकलडीहा फीडर से जुड़े बनौली , डिग्री कालेज, चंदौली ग्रामीण से जुड़े सैयदराजा, बगही,  बेलारीडीह से जुड़े बेलारीडीह ग्रामीण क्षेत्र व नेवाजगंज पंप कैनाल क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी । यह जानकारी विद्युत प्रेषण उपखंड द्वितीय चंदौली के उपखंड अधिकारी विके तिवारी ने दी है ।

विद्युत विभाग की ओर से कटौती के बाबत जारी विज्ञप्ति

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button