तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में मारी टक्कर, तीन लोग घायल, लोगों ने ट्रैक्टर रोका, बाद में दूसरे वाहन से टोचन कर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए आरोपी

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : मुगलसराय कोतवाली के रेलवे पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री कालोनी में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मंगलवार की रात एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए । घटना के बाद लोगों ने घायल को राजकीय महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। वही दूसरी तरफ चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। लोगों ने घटना के बाबत रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी को इसकी सूचना दी । सूचना के बाद चौकी प्रभारी शास्त्री कालोनी में खड़े ट्रैक्टर को कोतवाली लाने की योजना बना रहे थे । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर से संबंधित लोग घटना के कुछ देर बाद ट्रैक्टर को टोचन कर लेकर मौके से फरार हो गए । ट्रैक्टर पर नंबर प्लेट भी नहीं थी ।
दरअसल सकलडीहा थाना क्षेत्र के मनिहरा के रहने वाला अमरजीत कुमार अपने चवेरे भाई पंकज कुमार के साथ मंगलवार की रात डीडीयू जंक्शन पर अपने सगे भाई अमित कुमार को लेने आया था । अमित के आने के बाद तीनों लोग एक ही बाइक से मनिहरा जाने के लिए निकले । बाइक से जैसे ही वे लोग शास्त्री कालोनी पहुंचे तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें तीनों लोग घायल हो गए । इस दौरान अमरजीत को हल्की चोट आई जबकि अमित और पंकज गंभीर रूप से घायल हो गए । इस दौरान चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया ।लोगों के अनुसार ट्रैक्टर के पीछे नंबर भी नहीं लिखा था। इसके बाद लोग घायलों को राजकीय महिला चिकित्सालय ले आए । लोगों ने इसकी सूचना रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी को दी । सूचना के बाद चौकी प्रभारी ट्रैक्टर को कोतवाली लाकर कारवाई की योजना में जुट गए । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर से जुड़े लोग उसे दूसरे वाहन से टोचन कर मौके से लेकर फरार हो गए । पुलिस काफी देर तक मौके पर नहीं पहुंची । वहीं राजकीय महिला चिकित्सालय में चिकित्सक ने घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।