
NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : जिले में पुलिस की गश्त को चोर खुलेआम चुनती दे रहे है । तमाम तेज तर्रार थाना प्रभारियों और क्राइम ब्रांच में काबिल पुलिसकर्मियों की फौज होने के बाद भी चोरी की घटनाएं थम नहीं रही है । इलिया के बाद चोरों ने बबुरी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में एक घर की निशाना बनाते हुए लाखों रुपए मूल्य के गहने समेत नगदी पर हाथ साफ किया है । सूचना के बाद फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ।
बबुरी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी बल्लू यादव शुक्रवार की रात कमरे के बाहर सोए हुए थे । बताया कि एक कमरे में उन्होंने अपने कीमती सामान, नगदी आदि रहे थे । कमरे में बाहर से ताला भी लगा हुआ था। बताया कि भोर में जब शौच के लिए उठे तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है और उसने रखा सारा सामन बिखरा हुआ है । बताया कि कमरे कमरे लाखों रुपए मूल्य के जेवरात और लगभग तीन लाख रुपए नगद रखे हुए थे । बताया कि सभी गायब थे । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ।
सदर कोतवाली क्षेत्र में हुई चोरी की घटना
सदर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव में भी चोरी का मामला सामने आया है। गांव के रहने वाले प्रभु नारायण उपाध्याय के मकान में घुसकर चोरों ने कमरे में रखी अलमारी और बक्से का ताला तोड़कर एक लाख रुपए नगदी और लाखों रुपये मूल्य के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। सूत्रों के अनुसार चोरों के गिरोह ने नरसिंहपुर में हरिमोहन श्रीवास्तव के घर और कन्हैया लाल श्रीवास्तव के घर को निशाना बनाया। हालांकि गनीमत रही कि चोर वहां सफल नहीं सके ।