राहुल गांधी अभी भी अपरिपक्व – योगी आदित्यनाथ

राहुल द्वारा हिंदू पर दिए गए बयान पर सीएम ने दी प्रतिक्रिया
संसद के मानसून सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul gandhi) की ओर से हिंदुओ पर दिए बयान ने हंगामा मचा दिया । राहुल गांधी ने कहा था कि जो खुद को हिंदू कहते हैं, वह हिंसा करते हैं। राहुल गांधी के इस बयान पर उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) ने राहुल गांधी के बयान को बचकाना करार दिया। उन्होंने कहा कि एक अपरिपक्व व्यक्ति ही इस प्रकार की बचकाना बयान बाजी कर सकता है।
सीएम ने कहा कि हिंदू भारत का मूल समाज है और भारत की आत्मा है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि गर्व से कहो कि हम हिंदू है। उन्होंने कहा कि हिंदू के बारे में राहुल गांधी की टिप्पणी सत्य से परे है। सीएम ने कहा कि राहुल गांधी को हिंदू पर दिये गये बयान पर देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने राहुल गांधी के वक्तव्य की निंदा की।