ड्यूटी में लापरवाही पर नप गए हल्का प्रभारी, एसपी ने की कार्रवाई

NEWS GURU (चंदौली) । ड्यूटी पर लारापवाही करने वालों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक लगातार कार्रवाई कर रहे है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में सड़क पर शराबियो के उत्पात पर लगाम लगाने में नाकाम हल्का प्रभारी को पुलिस अधिक्षक आदित्य लांग्हे ने निलंबित करते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं ।
पुलिस अधिक्षक आदित्य लांग्हे लापरवाह पुलिस कर्मियों पर लगातार कार्रवाई कर रहे है। मंगलवार की रात पुलिस अधीक्षक रात्रि गस्त के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पहुंचे । जहां रात में सड़क पर लोग शराब पीते मिले । इसके बाद उन्होंने क्षेत्र में ड्यूटी के बारे में जानकारी हासिल की । इस दौरान ड्यूटी में लापरवाही पर मुगलसराय कोतवाली के हल्का प्रभारी संतोष तिवारी को ड्यूटी में लापरवाही पर निलंबित कर दिया । इसे अलावा उनके विरुद्ध जांच के भी आदेश दे दिए है। इसके पहले भी रात्रि गस्त के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्रवाई कर चुके है । पुलिस की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है ।