रोलिंग स्टाफ की सतर्कता से टला बड़ा रेल हादसा , एसी कोच की टूटी थी स्प्रिंग

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : हावड़ा से कालका जा रही 12311 अप नेता ही एक्सप्रेस के एसी कोच b1 स्प्रिंग टूट गया । ट्रेन के डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म पर पहुंचने के दौरान कोच की जांच कर रहे रोलिंग स्टाफ की नजर इस पर पड़ी । इसके बाद कर्मचारियों ने इसकी सूचना रेल अधिकारियों को दी । बाद में कोच बदलकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया । इस दौरान लगभग दो घंटे तक ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी रही ।

हावड़ा से कालका जा रही 12311 अप नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार को लगभग सुबह सवा नौ बजे डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 07 पर पहुंची । ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचने के दौरान प्लेटफार्म पर पहियों को जांच कर रहे रोलिंग स्टाफ को नजर ट्रेन के b1 कोच के टूटे हुए स्प्रिंग पर पड़ी । यह देखने पर उसने इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी । इसके बाद अधिकारियों ने ट्रेन के आगे बढ़ने से रोक दिया । मौके पर पहुंचे रेल अधिकारियों ने कोच को बदलने का निर्णय लिया । इसके बाद कोच को पूरी तरह से खाली करा दिया गया। बाद में उसके स्थान पर दूसरा कोच लगाया गया । इसके बाद यात्री के उस कोच में बैठाया गया । इसके बाद ट्रेन गंतव्य को रवाना हो गई ।