लंदन से इलाज कराकर लौट रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत, पति, पुत्र और चालक घायल


NEWS GUURU (पीडीडीयू नगर) । कहते है कि काल के क्रूर हाथों से कोई बच नहीं सका है, सबका समय निर्धारित है। शनिवार को सुबह एक ऐसी ही घटना सामने आई । लखनऊ से पटना जा रही मर्सिडीज कार ने अलीनगर थाना क्षेत्र में महेवा गांव के पास हाइवे किनारे हाइवा में। जोरदार टक्कर मार दी । जिसमें चालक समेत पति, पत्नी और पुत्र घायल हो गया। घटना की सूचना के बाद मौके पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए सभी घायलों को पास के ही निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां महिला की मौत हो गई । बताया जाता है कि महिला लंदन से हार्ट का उपचारा कराकर फ्लाइट से लखनऊ आईं थी और परिवार के साथ लखनऊ से पटना घर वापस लौट रही थीं । महिला की मौत के बाद परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है ।

बिहार प्रांत के पटना के रहने वाले ध्रुव कुमार बौद्धप्रिय ( 65) उनकी पत्नी सविता (62) और पुत्र सिद्धार्थराज (33) के साथ लंदन से लखनऊ फ्लाइट से पहुंचते थे । लखनऊ से पटना की कोई फ्लाइट नहीं मिलने के कारण उन्होंने पटना से लखनऊ अपनी कार मंगवाई थी । जिसे आशुतोष नामक युवक लेकर लखनऊ आया था। इसके बाद सभी लोग लखनऊ से पटना के लिए कार से रवाना हो गए । लोगों ने बताया कि शनिवार की सुबह लगभग आठ बजे तेज रफ्तार कार में महेवा गांव के समीप हाइवे किनारे खड़े हाइवा में कार ने जोरदार टक्कर कार दी ।घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ एकत्र हो गई । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को कार से बाहर निकाला । इसके बाद चारो घायलों को पास के ही निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया । जहां कुछ देर बाद सविता की मौत हो गई । घटना के बाद से परिवार वालो का रो रोकर बुरा हाल हो गया ।