आशुतोष बने पीडीडीयू नगर सर्किल के नए सीओ , जाम और अतिक्रमण बनेगा चुनौती

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर ) । पीडीडीयू सर्किल में सीओ की खाली चल रही कुर्सी को शुक्रवार की नए अधिकारी मिल गए। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने शुक्रवार को सीओ चकिया आशुतोष को पीडीडीयू सर्किल का सीओ का कार्यभार सौंपा, वहीं उनके स्थान पर सीओ राजीव सिसोदिया को चकिया सर्किल की जिम्मेदारी सौंपी है। सीओ आशुतोष के लिए पीडीडीयू नगर में जाम और अतिक्रमण की समस्या से निपटना चुनौतीपूर्ण कार्य होगा। वही दूसरी तरफ सीओ राजीव सिसोदिया पर हाल में ही शहाबगंज थाना क्षेत्र में एक ही रात में हुई दो गांवों में चोरियों के खुलासे से लेकर पशु तस्करी पर लगाम लगने की चुनौती होगी ।

बता दें कि पीडीडीयू सर्किल में सीओ के पद पर रहते हुए अनिरुद्ध सिंह ने नगर को जाम व अतिक्रमण से मुक्त बनाने में काफी महत्वपूर्ण कार्य किया था। नगर में जाम नहीं लगने के चलते लोगो ने कई दिनों तक काफी राहत महसूस की थी। उनके तबादले के बाद से शहर की स्थिति फिर जस की तस हो गई है। कोतवाली पुलिस और यातायात पुलिसकर्मियों के प्रयास के बावजूद कई बार शहर में जाम लगा जाता है ।