पीडीडीयू नगररेलवे

Railway : काम करते समय ड्रिल मशीन में फंसी चुन्नी, महिला की हुई दर्दनाक मौत

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर ।  क्षेत्र के रेलवे प्लांट डिपो इंजीनियरिंग कारखाना के संरचनाशाला अनुभाग के हैवी गार्डर-01 सेक्शन में काम करते समय ड्रिल मशीन में चुन्नी फंसने से सोमवार को महिला टेक्निशियन नीतू कुमारी (29)  की मौत हो गई। मौके पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । महिला के दो छोटे बच्चे है । घटना के बाद पति बार बार बेहोश हो जा रहा है ।

मूल रूप से बिहार के पटना जिले के दानापुर खगौल की रहने वाली नीतू कुमारी वर्ष 2014 में प्लांट डिपो इंजीनियर कारखाना में हेल्पर के रूप में नियुक्त हुई थी। वर्तमान में वह संरचना शाला अनुभाग के हेवी गार्डर -01 सेक्शन में टेक्निशियन -01 (मशीनिस्ट) के रूप में कार्यरत थी। वह अपने पति रेलवे लोको पायलट चंदन कुमार के साथ प्लांट डिपो काॅलोनी के रेलवे क्वार्टर में रह रही थी। उसके दो छोटे बच्चे क्रमश: दो वर्ष और चार वर्ष हैं। रोजाना की तरह वह ड्रिल मशीन पर काम कर रही थी। ठंड को देखते हुए उसने चुन्नी को कान में बांध लिया था। सोमवार को दिन में 11 बजे काम के दौरान अचानक ओढ़नी का एक सिरा मशीन में फंस गया। इससे उसका गला दब गया । यह देख कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन मशीन बंद की गई और उसे छुड़ाया । इसके बाद उसे रेलवे के लोको मंडलीय अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने नीतू केा मृत घोषित कर दिया। टेक्निशियन की मौत की खबर सुनते ही रेल कर्मियों में खलबली मच गई। वहीं पति चंदन का रो रोकर हाल बेहाल हो गया। सूचना पाकर प्लांट डिपो के मुख्य कारखाना प्रबंधक वारिज नयन, अधिशासी इंजीनियर एसके राय, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी राजीव कुमार सिंह, सहायक इंजीनियर घनश्याम राय, ईसीआरकेयू के केंद्रीय सहायक महामंत्री बीबी पासवान के साथ ईसीआरईयू के एसके शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी पहुंच गए। इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि महिला की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button