विवाह समारोह में जा रही मैजिक पलटी, 26 घायल, 06 की हालत गंभीर

NEWS GURU (चंदौली) । चकिया कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फिरोजपुर गांव के समीप शुक्रवार को लोगों से भरी एक मैजिक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई । इस दौरान मैजिक सवार 26 लोग घायल हो गए । लोगो के अनुसार बबुरी थाना क्षेत्र के रहने वाले शंकर बियार अपने रिश्तेदारों को मैजिक से जागेश्वर धाम लेकर जा रहा था । जहां उसकी पुत्री की शादी होनी थी । घटना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला संयुक्त चिकित्सालय भिजवाया। जहां से गंभीर हाल होने पर छह लोगो वाराणसी के लिए कर। दिया।

बबुरी थाना क्षेत्र के उतरौत गांव निवासी शंकर के पुत्री पूनम की शादी जागेश्वर धाम में होनी थी । जिस पर शंकर अपने रिश्तेदारों को जागेश्वर धाम लेकर जा रहे थे। मैजिक जैसे ही चकिया कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर गांव के पास पहुंची तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। जिसमें 26 लोग घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया । जहां श्यामदेई 50 वर्ष, मोनू 20 वर्ष, सुग्रीव 50 वर्ष, फुलमनी 35 वर्ष, उर्मिला 38 वर्ष, रामविलास 45 वर्ष की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।