वीडियो वायरल होने के बाद सूर्यमुनी तिवारी ने रखा अपना पक्ष, बिजलीकर्मियो पर अवैध वसूली का लगाया आरोप

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । अलीनगर में बिजली विभाग के विजिलेंस टीम के एक सिपाही की पिटाई और जबरदस्ती गाड़ी में बैठाए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी ने अपना पक्ष रखा । सूर्यमुनि तिवारी ने किसी भी कर्मचारी की पिटाई की घटना से इंकार किया है । उन्होंने कहा की भाजपा के कार्यकर्ता सैदपुरा के प्यारे लाल चौहान के यहां कल बिजली विभाग विजिलेंस की टीम उनके यह गई और 13 हजार रूपए लेकर आ गई । आज दूसरे कार्यकर्ता मदन चौहान को बुलाया गया था, वो आज मेरे पास आए , इसके बाद मेरी ओर से डीएम, एसपी को सूचना दी, जिसपर एंटी करप्शन वाले का नंबर मिला । विभाग के ओर से दो दिन बाद समय दिया जाने की बात कही गई । कहा कि आज बिजली विभाग का प्राइवेट कर्मचारी तमाम लोगों को पैसे लेने के लिए बुलाया था । जब लोगों ने उन्हें मारना पीटना शुरू किया तो मैंने उन्हें बचाया । इसके बाद उन्हें गाड़ी में बैठाकर थाने ले आए ।