पालिका की बैठक में tax के मुद्दे पर नाराज हुए सभासद, प्रभारी ईओ ने कहा एक अप्रैल लागू होगी संशोधित टैक्स की व्यवस्था

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : नगर पालिक जनप्रतिनिधि बोर्ड में बैठक सोमवार को पालिका सभागार में हुई । बैठक में स्वकर प्रणाली 2024 को एक अप्रैल से लागू किए जाने पर सभासद आक्रोशित हो गए। सभासदों ने संशोधित टैक्स व्यवस्था को बोर्ड में चर्चा किए जाने के बाद लागू किए जाने का प्रस्ताव पास किया । सभासदों ने शहर में सड़क , नाली और सफाई की अच्छी व्यवस्था लागू किए बिना कर में बढ़ोतरी का विरोध जताया ।हॉलिंक प्रभारी ईओ ने स्वकर प्रणाली 2024 पर चर्चा किए जाने पर सहमति जताई । बताया कि एक अप्रैल 2025 से यह व्यवस्था लागू होगी ।

सभासद राजेश जायसवाल ने कहा कि वर्ष 2015 से स्वकर व्यवस्था लागू है , जिससे पहले ही आम जनमानस पर कर का भार बढ़ा है वहीं संशोधित कर व्यवस्था लागू होने से भार और अधिक बढ़ेगा । इसका उन्होंने विरोध जताया । उन्होंने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं होने पर सफाई निरीक्षक पर मनमाने तरीके से कार्य करने का आरोप लगाया। वहीं शैलेन्द्र गुप्ता ने लाल बहादुर शास्त्री क्रय विक्रय केंद्र नाली पर हुए अतिक्रमण को हटाने का मुद्दा उठाया । जिस पर प्रभारी ईओ ने इस बाबत कार्रवाई का आदेश दिया । इसके साथ ही शैलेन्द्र ने लाल बहादुर शास्त्री क्रय विक्रय केंद्र में दुकानों के किराए 700 रुपए के स्थान पर 600 रुपए और 500 रुपए के स्थान पर 400 रूपए किराया किए जाने का प्रस्ताव दिया। बोर्ड की बैठक के दौरान जच्चा – बच्चा केंद्र को बंद किए जाने के मुद्दे पर भी सभासदों ने विरोध जताया । सभासदों ने मांग की कि जच्चा-बच्चा के को बंद करने के बजाय सीएमओ से पत्राचार कर यहां एक चिकित्सक की तैनाती की मांग की ।