सुरक्षित रेलवे यार्ड क्षेत्र में कटीली झाड़ियों के बीच आत्महत्या के लिए कैसे पहुंचा रामप्रसाद..?

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे के सुरक्षित क्षेत्र मालगोदाम यार्ड में एक सप्ताह पूर्व कटीली झाड़ियों के बीच एक मोटी डाल से लटके सड़ागला शव लटका हुआ मिला था । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने ने बाद पुलिस उसे आत्महत्या बता रही है। वहीं दूसरी अब सवाल उठने लगे है कि झारखंड प्रांत का रहने वाला युवक रेलवे के इस सुरक्षित क्षेत्र में फांसी लगाकर आत्महत्या करने कैसे पहुंचा जबकि लोगों के अनुसार वह वहां काम भी नहीं करता था..हालांकि मृतक के परिवार वालों के नहीं आने पर अलीनगर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद उसका दाहसंस्कार कर दिया है।

अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मालगोदाम यार्ड में 18 दिसंबर को कटीली झाड़ियों के बीच तालाब की किनारे लोहे की तार के सहारे एक युवक का सड़ागला शव लटका हुआ मिला था । मृतक के दोनों हाथ कटे हुए थे । शव लगभग 15 से 20 दिन पुराना था । शव से काफी बदबू आ रही रही । पुलिस ने किसी प्रकार शव को वहां से बाहर निकाला । मृतक के कपड़े भी पूरी तरह से सड़ चुके थे । मृतक की जींस की पिछली जेब से डायरी मिली । उसमें लिखे मोबाइल नंबरों पर फोन करने पर उसकी शिनाख्त रामप्रसाद भूनिया (42) पुत्र लेसारी निवासी ग्राम बरही थाना बरही जिला हजारीबाग झारखंड के रूप में हुई । पुलिस ने शव को मर्चरी में रखवा दिया । जब परिवार वाले नहीं आए तो पोस्टमार्टम के बाद अलीनगर थाना प्रभारी ने शव का दाह संस्कार करवा दिया । अलीनगर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा के अनुसार युवक ने आत्महत्या की है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर घटना को पुलिस आत्म हत्या बताकर भले ही फाइल बंद कर दे लेकिन कई सवाल अनुझले है ।
– झारखंड के रहने वाले रामप्रसाद रेलवे के सुरक्षित क्षेत्र मालगोदाम में झाड़ियों तक कैसे पहुंच, जबकि एक तरफ सुरक्षा गार्ड लगे रहते है वहीं दूसरी तरफ बड़ा सा तालाब मौजूद है ।
– मालगोदाम क्षेत्र में मालगाड़ी की बोगियों की रिपेयरिंग होती है, ऐसे में वहां काफी संख्या में मजदूर और कंपनी के अधिकारी मौजूद रहते है, तो ऐसे में झाड़ियों तक रामप्रसाद को जाते हुए कोई क्यों नहीं देख पाया जबकि वह वहां काम भी नहीं करता था ।