सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर युवक ने सीएम को दी थी धमकी, अब खानी पड़ रही है जेल की हवा

—पहचान और प्रभाव बढ़ाने के लिए किया था पोस्ट
NEWS GURU (लखनऊ) । यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है । अनिरुद्ध पांडेय नामक युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए धमकी दी थी कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पांच दिनों के अंदर बम से उड़ा देगा। इस धमकी भरे पोस्ट के सामने आने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के हाथ पांव फूल गए थे । उसके खिलाफ प्रयागराज के सरायइनायत थाने में मुकदमा दर्ज किया गया ।आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है ।

बता दें कि अनिरुद्ध पांडेय नामक युवक ने अपने एक्स (X) प्रोफाइल में खुद को भारतीय जनता युवा मोर्चा का मंडल अध्यक्ष बताया था। उसने धमकी भरे पोस्ट में यूपी पुलिस, यूपी एसटीएफ, प्रयागराज के डीएम और पुलिस कमिश्नर को भी टैग किया था। इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने त्वरित कार्रवाई की और अनिरुद्ध को गिरफ्तार कर लिया गया।

पहचान और प्रभाव बढ़ाने के लिए किया था पोस्ट
सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार अनिरुद्ध पांडेय से पुलिस और एसटीएफ पूछताछ करने ने जुटी हुई है । प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि अनिरुद्ध ने X पर यह पोस्ट सोशल मीडिया पर अपनी पहचान और प्रभाव बढ़ाने के लिए किया था। हालांकि पुलिस और सुरक्षा ऐजेंसियां अनिरुद्ध के बैकग्राउंड को खंगालने में। जुटी हुई है