शहर की यातायात व्यवस्था का हाल जानने सड़क पर उतरे नवागत एसपी

—रात में नगर के जीटी रोड पर काली मंदिर के पास लगने वाले जाम को समाप्त करने लिए पुलिसकर्मियों को ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश दिए
पीडीडीयू नगर । चंदौली के नवागत पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने शनिवार की शाम नगर स्थित जीटी रोड पर पैदल गस्त की। इस दौरान उन्होंने नगर की यातायात व्यवस्था का हाल जाना। नवागत एसपी ने मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह को शहर को जाम मुक्त बनाए जाने के उपाय करने के निर्देश दिए ।

एसपी ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को रात में दस बजे के बाद जीटी रोड पर काली मंदिर के समीप लगने वाले जाम हटाए जाने के लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लाए जाने के निर्देश दिए ।
एसपी ने सड़क पर लगने वाले फल सब्जी के ठेले को पटरी पर लगे ग्रिल के पीछे लगवाए जाने के निर्देश दिए । एसपी ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा की जनसुनवाई और उसमें आने वाली समस्याओं के समय से गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा अपराधियों के विरुद्ध कारवाई लगातार जारी रहेगी । इसके अलावा गुंडा एक्ट और गैंगस्टर के तहत कारवाई की जायेगी । इस मौके पर एडिशनल एसपी विनय प्रकाश सिंह, सीओ अनिरुद्ध सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।