शहर को जाममुक्त बनाने के लिए एसपी की क्या है नई स्ट्रेटजी…पढ़ें पूरी खबर

–शहर को जाम मुक्त बनाने के एक्शन में नवागत पुलिस अधीक्षक
NEWS GUURU (पीडीडीयू नगर) जिले के मिनी महानगर में जाम की समस्या को समाप्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे संजीदा दिखाई दे रहे है । मंगलवार की शाम पुलिस अधीक्षक ने सीओ अनिरुद्ध सिंह के साथ नगर स्थित जीटी का पैदल भ्रमण किया । उन्होंने शहर को जाम से मुक्त बनाने के लिए दो सब इंस्पेक्टर और चार कांस्टेबल की टीम गठित कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त रखने की जिम्मेदारी सौंपी है ।

पुलिस अधिक्षक आदित्य लांग्हे मंगलवार की शाम पीडीडीयू नगर पहुंचे । जीटी रोड पर भ्रमण किया । इसके बाद उन्होंने सीओ अनिरुद्ध सिंह, मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, यातायात निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह को अपनी मंशा स्पष्ट करते हुए शहर को जाम मुक्त बनाने का निर्देश दिया । एसपी ने जीटी रोड पर सपा कार्यालय से लेकर सुभाष पार्क तक गस्त के लिए कोतवाली पुलिस और यातायात विभाग की संयुक्त टीम बनाने को है । जिसमें कोतवाली एक एसआई दो कांस्टेबल और यातायात से एक एसआई और दो कांस्टेबल रहेंगे । बताया कि सपा कार्यालय से लेकर सुभाष पार्क तक टीम सड़क पर गस्त करेगी और यह सुनिश्चित करेगी की जीटी पर एक भी जगह ठेला न लगे । इसके अलावा उन्होंने रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेट संख्या एक से सौ फीट की दूरी पर सड़क पर बनारस की तरफ ऑटो और ठेला खड़ा करने पर पाबंदी लगा दी है।