संदिग्धहाल में दरोगा का पानी टंकी में मिला शव, पुलिस बता रही दुर्घटना
चकिया कोतवाली परिसर में बने बैरक में रहते थे दरोगा अशोक सिंह
बैरक की छत पर रखी पानी टंकी में मिला था दरोगा का शव
NEWS GURU (चंदौली) । चकिया कोतवाली परिसर स्थित बैरक की छत पर रखी पानी की टंकी में मंगलवार की सुबह दरोगा का शव संदिग्धहाल में मिलने हड़कंप मच गया । जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव को टंकी से बाहर निकाला । पुलिस के अनुसार दरोगा का शव का सिर टंकी में नीचे की ओर और पैर ऊपर की तरफ थे । टंकी में थोड़ा पानी भी भरा था । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया। पुलिस अधिकारी इसे दुर्घटना बता रहे है ।

मूल रूप से मऊ जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के भवनाथपुर के रहने वाले दरोगा अशोक सिंह पिछले दो वर्षों से जिले में तैनात थे । वर्तमान में पीआरवी में ड्यूटी कर रहे थे और चकिया कोतवाली परिसर में बने बैरक। एक रहते थे। मंगलवार की सुबह उनका शव बैरक की छत पर रखी प्लास्टिक को पानी की टंकी में संदिग्धहाल में पड़ा मिला । दरोगा का शव मिलते ही पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया । घटना के बाद शव को टंकी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज। दिया । अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल यादव ने बताया कि अशोक सिंह ने रात में खाना नही खाया होगा । वो रात का खाना फेंकने छत पर फेंकने गए थे, बैरक के पीछे की तरफ खाना फेंका हुआ था । इस दौरान कटोरी में पानी लेने के लिए टंकी में झुकेंगे होंगे । चूंकि टंकी में पानी कम रहा होगा, जिससे वे संतुलन बिगड़ने के कारण उसमें पलट गए । टंकी में शव का सिर नीचे और पैर ऊपर की ओर थे । शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालो का सौंप दिया गया हैं ।