संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिला शव, हत्या की आशंका , मौके पर पहुंचे एसपी

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर ) । अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 परशुरामपुर स्थित एक घर में रविवार की देर शाम एक विवाहिता का शव संदिग्धहाल में पड़ा मिला । सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक समेत थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई । बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। लोगों ने महिला के हत्या की आशंका जताई है । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 परशुरामपुर में श्याम सुंदर के मकान में किराए पर सनी अपनी पत्नी राधिका के साथ रह रहा था। अचानक रविवार को सनी कहीं बाहर गया था। वह जब घर पहुंचा तो पहुंचने देखा की उसकी पत्नी जमीन पर पड़ी हुई है । घटना के बाद सूचना मिलते गई अलीनगर थाने के पुलिस मौके पर पहुंच गई । पुलिस शव को थाने ले आई । घटना की जानकारी के बाद रात लगभग साढ़े आठ बजे पुलिस अधिक्षक आदित्य लांघे ने घटना स्थल का मुआयना किया । इस संबंध में इंस्पेक्टर विनोद मिश्रा ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। वैसे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चला सकेगा ।