DFCCIL के कार्य में लगी हाइड्रा की चपेट में आकर किसान की मौत, घटना के बाद धरने पर बैठे ग्रामीण

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में हृदयपुर गांव में मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे हाइड्रा की चपेट में आने से साइकिल सवार किसान की मौत हो गई। घटना के बाद हाइड्रा चालक मौके से भाग निकला। मौके पर पहुंचे लोगों ने हाइड्रा को रोक लिया और हंगामा करने लगे । मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नहीं मानें, बाद में ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर धरने कर बैठ गए । मृतक हृदयपुर निवासी सपा नेता चंद्रशेखर यादव के बड़े पिता रहे।

हृदयपुर गांव में डीएफसीसी ( डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर कोरपेरेशन ) का फ्लाई ओवर का निर्माण चल रहा है। निर्माण कार्य के समीप ही गांव निवासी फूलचंद यादव (70) का खेत और तालाब हैं। रोजाना की तरह मंगलवार को फूलचंद तालाब और खेत की निगरानी के लिए जा रहे थे । इसी बीच वहां कार्य कर रही हाइड्रा बेकाबू हो गई और साइकिल सवार को कुचल दिया । इससे मौके पर ही फूलचंद की मौत हो गई। लोग मौके पर पहुंचते इससे पहले ही चालक मौके से भाग गया। घटना की जानकारी होते ही चंद्रशेखर यादव, ग्राम प्रधान मनोज यादव सहित अन्य लोग पहुंच गए। ग्रामीणो ने हाइड्रा को रोक लिया और हो हल्ला करने लगे। सूचना पाकर मुग़लसराय कोतवाल विजय बहादुर दल बल के साथ पहुंच गए। ग्रामीण 50 लाख रुपए मुआवजा देने, एक सदस्य को नौकरी देने, डीएफसीसी के अधिकारियों को बुलाने की मांग पड अड़ गए। ग्रामीणों का आरोप रहा कि नाबालिग शराब के नशे में धुत होकर वाहन चला रहे हैं। कंपनी की लापरवाही से हादसा हुआ है। सूचना पाकर डीएफसीसी के जेई पहुंचे और 5 लाख रुपए का मुआवजा देने का आश्वासन दिया लेकिन परिजन नहीं माने। मौके पार एकत्र लोगों ने धरना शुरू कर दिया ।