
NEWS GURU (चंदौली) । जिले में चहनिया ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी सर्कस का खेल बन गई है । यहां हर पल नया-नया खेल देखने को मिल रहा है । शुक्रवार को ब्लॉक कार्यालय के सभागार में कार्य योजना की बैठक हुई । जिसमें ब्लॉक प्रमुख अरुण जायसवाल ने 105 में से 55 सदस्यों के उपस्थित होने का दावा किया । वहीं दूसरा गुट मारूफपुर बाजार में 72 बीडीसी के साथ होने का दावा करता रहा । इस पूरे प्रकरण से चहनिया ब्लॉक की खंड विकास अधिकारी ने दूरी बनाई रखी । बैठक ने उपस्थित सदस्यों की संख्या के बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई ।

जिले में चहनिया ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी के लिए हो रही राजनीत ने जिले में राजनीतिक तापमान को बढ़ा दिया है । शुक्रवार को चहनिया ब्लॉक कार्यालय में कार्य योजना की बैठक होनी थी । जिसे देखते हुए क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए गए थे। वहीं दूसरी तरफ पूर्व ब्लॉक। प्रमुख पति उपेंद्र सिंह गुड्डू को उनके घर पर पुलिस ने नजर बंद कर दिया था । इस पूरे घटना क्रम के बीच ब्लॉक परिसर ने सैयदराजा विधायक सुशील सिंह की एंट्री हो गई । विधायक की एंट्री में पूरे खेल को और गर्म कर दिया । वही। दूसरी तरफ मारूफपुर में एक गुट ने 72 बीडीसी सदस्य साथ में होने का दावा किया । इसके पूर्व बृहस्पतिवार को बीडीसी के गुट ने ब्लॉक के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लिये 72 सदस्यों के हलफनामा के साथ एक पत्रक सौंपा था। इन सबके के बीच ब्लॉक प्रमुख ने बीडीसी सदस्यों के साथ कार्य योजना की बैठक शुरू कर दी । उन्होंने बैठक में 55 सदस्यों के उपस्थित होने का दावा किया । बता दें चहनिया ब्लॉक में कुल 105 बीडीसी सदस्य है । ब्लॉक प्रमुख अरुण जायसवाल ने कहा कि अधिकारियों की मौजूदगी में कार्य योजना की बैठक हुई है । इसमें मनरेगा समेत राज्य वित्त समेत विकास के अन्य प्रस्ताव पास हुए है।