कंगना रनौत की फिल्म “इमरजेंसी” का सिख समाज ने किया विरोध, कहा कि फिल्म में सिखों की गलत छवि प्रस्तुत की गई

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । नगर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा परिसर में सोमवार को सिख समाज के लोगों के फिल्म इमरजेंसी के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया । इस मौके पर सिख समाज के लोगों ने कहा कि इस फिल्म में सिखों की गलता तरीके से छवि को प्रस्तुत किया गया है । फिल्म ने सिख समाज को छवि को धूमिल करने का प्रेस किया है । वक्ताओं ने कहा कि प्रस्तुत किए गए तथ्य वास्तविकता से परे और अत्यंत निंदनीय है। इस मौके पर सिख समाज ने कंगना रनौत को सद्बुद्धि प्रदान करने की अरदास mk
वक्ताओं ने कहा कि सिख धर्म के वीर योद्धाओं ने स्वतंत्रता संग्राम में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है और देश की सीमा पर अपने प्राणों की आहुति दी है। कहा कि हमारे गुरुओं ने भी समाज और देश की सेवा के लिए अपार बलिदान दिया। ऐसे में यह अत्यंत दुखद और अपमानजनक है कि किसी द्वारा हमारे समुदाय के प्रति ऐसा गलत और असंवेदनशील चित्रण किया जा रहा है। यह हमारे ऐतिहासिक योगदान, बलिदान और सेवा का अपमान है। सिख समाज के लोगों ने कंगना रनौत के खिलाफ जोरदार नारे लगाए । समाज ने फिल्म पर पाबंदी लगाओ, सिखों की भावनाओं बचाओ जैसे नारे लगाए ।
इस अवसर मौके पर गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रधान रंजीत सिंह शम्मी , सेक्रेटरी महेंद्र सिंह (पत्रकार), सतनाम सिंह, मनमीत सिंह राजन मनजीत सिंह, गुरदीप सिंह, रवनीत सिंह, बलबीर सिंह, हरदीप सिंह, सुखविंदर सिंह, राजा सिंह, रोहित सचदेवा, हैप्पी सिंह, विक्की सिंह, कुलविंदर सिंह, नरेंद्र पाल सिंह, अवतार सिंह, रंजीत सिंह, बॉबी सिंह आदि लोग मौजूद ।