पीडीडीयू नगर

करंट की चपेट में आकर लाइनमैन की मौत, शटडाउन लेकर विद्युत पोल पर चढ़ते ही हुआ हादसा

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर ।  अलीनगर थाना क्षेत्र के जफरपुर चौकी अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र फेज टू में शुक्रवार को शट डाउन लेकर विद्युत पोल पर चढ़ते ही गणेश पटेल (32) करंट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गया । आनन-फानन में लोग उसे ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां उसकी मौत हो गई । घटना के परिवार में कोहराम मच गया है ।

क्षेत्र के भुजहुआ गांव निवासी गनेश पटेल औद्योगिक क्षेत्र फेज टू में लाईन मैन के पद पर कार्यरत थे। शुक्रवार को दोपहर एक बजे एक निजी कम्पनी में विद्युत तार ठीक करने के लिए निकला। उसने विद्युत सब स्टेशन से शट डाउन देने मांग की  मौके पर तैनात एसएसओ जयप्रकाश ने लाईन मैन को शट-डाउन की सुचना दी गई। इसी बीच लाईन मैन गनेश खम्भे पर चढ़ा तभी वह हाईटेंशन तार में विद्युत प्रवाहित होने लगा , जिसकी चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलसकर खंभे से नीचे गिरा गया ।  आस पास लोगों ने शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे साथी लाईन मैन उसे लेकर ट्रामा सेंटर वाराणसी ईलाज के लिए ले गए । जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से घर में कोहराम मच गया।

शटडाउन के बाद भी कैसे प्रवाहित होने लगती है सप्लाई

शटडाउन के बावजूद बिजली की तार में करेंट प्रवाहित होने के बिजली कर्मी के झुलसने और उनकी मौत का कोई पहला मामला नहीं हैं। इसके पहले 21 सितंबर को पीडीडीयू नगर के लाठ नंबर दो पर तार बदलते समय सप्लाई शुरू होने से एक मजदूर की मौत हो गई थी ।वही इसके कुछ पहले सागर नामक लाइनमैन बिजली की चपेट में आकर पोल से नीचे गिर गया था । जिसमें उसका एक हाथ काटना पड़ा था । दोनों ही घटनाओं ने विभाग से शट डाउन लिया गया था ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button