पीडीडीयू नगररेलवे

स्टेशन पर महिला को मौत के मुंह से निकाल लाया rpf जवान, देखें वीडियो

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : डीडीयू जंक्शन पर एक महिला को आरपीएफ जवान मौत के मुंह से निकाल  लाया । दरअसल प्लेटफार्म संख्या छह पर चलती ट्रेन में चढते समय पैर फिसलने से महिला नीचे गिर पड़ी। इस दौरान आरपीएफ के जवान की नजर पड़ गई और उसने दौड़ कर महिला को बचा लिया। जवान के सक्रियता की सराहना की जा ही है।


रेलवे सुरक्षा बल पीडीडीयू पोस्ट के निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि बुधवार की सुबह सवा नौ बजे जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या छह पर आई थी। ठहराव के बाद ट्रेन खुल गई। इस बीच अकबरपुर निवासी महिला निर्मला देवी (40) ट्रेन पर चढ़ने लगी। वह स्लीपर कोच संख्या एस -6 में सवार हो रही थी। इसी बीच उसका पैर फिसल गया और प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच गैप में गिरकर घिसटने लगी। इस बीच आरपीएफ के जवान शिव कुमार शर्मा की नजर पड़ गई और उसने दौड़ कर महिला को खींच कर मौत के मुंह से बाहर निकाला। महिला यात्री को किसी प्रकार की चोट नहीं आई। बाद में महिला को गंतव्य के लिए दूसरे ट्रेन में बैठाकर रवाना किया गया। महिला यात्री एवं उसके परिवार द्वारा आरपीएफ के इस सराहनीय कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button