
—ट्रक से टक्कर के बाद बोलोरो के उड़े परखचे
NEWS GUURU चन्दौली : नौगढ़ क्षेत्र अंतर्गत जयमोहिनी पोस्ता गाँव के समीप गुरुवार की रात ट्रक और बोलोरो की जोरदार टक्कर हो गई । इस दौरान चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए । घटना के बाद मौका देखकर ट्रैक चालक वहां से फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचीं पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और आवश्यक कारवाई में जुट गई । बोलेरो सवार ट्रेन पकड़ने के लिए रेणुकूट जा रहे थे ।

दरअसल चकिया थाना क्षेत्र के पालपुर में इस्तखार अहमद के घर 22 फरवरी को एक कार्यक्रम का आयोजन था । जिसमें शामिल होने किए उनके रिश्तेदार विभिन्न जगहों से आए थे । कार्यक्रम की समाप्त होने के बाद लोगों के लौटने का सिलसिला शुरू हो गया था। इसी क्रम कोलकाता से आए कुछ रिश्तेदारों को ट्रेन पर बैठाने के लिए इस्तेखार बोलोरो गाड़ी से रेणुकूट जा रहे थे। जैसे ही वे नौगढ़ थाना क्षेत्र के जयमोहिनी पोस्ता गाँव के समीप पहुंचे की तभी एक ट्रक ने बोलोरो में जोरदार टक्कर मार दी । जिससे गाड़ी पलट गई । इस दौरान गाड़ी में बैठे पालपुर निवासी इस्तखार अहमद (45), कोलकाता के रहने वाले अख्तर अंसारी (50), हकीमुन निशा (35), सायना (07) की मौत हो गई । जबकि गाड़ी में बैठे नूर अहमद, रोशन आरा, साबरा खातून ,अफसाना खातून समेत तीन बच्चियां घायल हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया वहीं शवों को थाने ले आई । घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया हैं।
