प्रेस की तार के सहारे लटकता मिला विवाहिता का शव, दो माह पहले हुई थी शादी

NEWS GURU पीडीडीयू नगर : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कूड़ा बाजार पुलिस चौकी अंतर्गत मैनाताली में बुधवार को नवविवाहिता कोमल सिंह (21) का शव एक कमरे में प्रेस की तार सारे लटकता मिला । कमरे का दरवाजा अन्दर से बंद था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद कमरे में प्रवेश कर पाई । पुलिस ने शव को नीचे उतारा, आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज लिया। चर्चा है कि घटना से कुछ देर पहले कोमल ने अपने पति के साथ मोबाइल पर वीडियो काल से अपने पिता से वार्ता की थी। इसके बाद इसका बाद पति अपने कार्य पर चला गया था ।
बिहार के बाढ़ जिले की रहने वाली कोमल की शादी दो महीने पहले छपरा के मूल निवासी रोहित सिंह से हुई थी, जो डीडीयू जंक्शन पर वेंडरिंग का काम करता है। रोहित की यह दूसरी शादी थी। पहली पत्नी शादी के कुछ दिनों बाद ही जेवर आदि लेकर फरार हो गई थी। रोहित अपनी दूसरी पत्नी के साथ मैनाताली में स्थित अपने मकान में रहता था । बुधवार की सुबह रोहित ने अपने मोबाइल से कोमल के पिता से उसकी वीडियो कॉल करके बताई थी । इसके बाद वह अपनी पत्नी से तैयार रहना और वाराणसी घूमने चलने की बात कहकर चला गया था । पत्नी ने भी उसकी बात पर सहमति जताई । रोहित स्टेशन से घर आया तो दरवाजा भीतर से बंद था। खिड़की से झांककर देखा तो कोमल का शव कमरे में फंदे से लटक रहा था। सूचना पर मुगलसराय कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह भीतर दाखिल हुए। मौत के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।







