
NEWS GURU (चन्दौली) । पुलिस अधीक्षक चन्दौली में तैनात बाबू का एक यातायात पुलिसकर्मी से रुपए लेने का वीडियो वायरल हो रहा है । वीडियो में यातायात में तैनात कांस्टेबल बड़े बाबू को रुपए देने के बाद पैरा छूकर आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दे रहा है । वीडियो को पूर्व आईपीएस और अधिकार सेना के प्रमुख अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी को ट्वीट कर कारवाई की मांग की है । वीडियो के वायरल होने बाद से जिले के पुलिस विभाग में तापमान बढ़ गया है । फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले में सीओ को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है । न्यूज गुरु इस वीडियो के लेकर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है ।
एक तरफ पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघें थानों को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे है । रात में चौराहों पर व्यवस्था को परखने के लिए खुद ही जांच पर निकल जा रहे है । वहीं दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात बाबू के रुपए लेने का वीडियो वायरल होने से विभाग की किरकिरी शुरू हो गई है । पुलिस अधीक्षक के अनुसार यातायात विभाग में तैनात हेड कांस्टेबल मंजेश कुमार को पूर्व में तैनात रहे पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड किया था । वीडियो 50 से 55 दिन पुराना है । वीडियो में बड़े बाबू रुपए लेते हुए दिखाई दे रहे है । प्रकरण की जांच सीओ को सौंप दी गई है । रिपोर्ट के आधार पर कारवाई की जाएगी । हेड कांस्टेबल मंजेश 08 जुलाई से अयोध्या ड्यूटी पर है। जांच करवाई जा रही है ।
सपा विधायक ने उठाया था भ्रष्टाचार का मुद्दा
सकलडीहा से सपा विधायक प्रभु नारायण यादव ने विधानसभा में एक दिन पूर्व जिले के पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था । उन्होंने चन्दौली पुलिस पर पशु, शराब और गांजा तस्करी का आरोप लगाया था ।