
NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । एक तरफ पुलिस जहां लोगो को सायबर या फिर फ्रॉड कॉल के प्रति जागरूक कर रही है । वही ठग भी नए नए पैंतरे अपना रहे है । इस बार ऐसा हुआ कि कोई भी व्यक्ति आसानी से झांसे में फंस जाएं , लेकिन पीड़ित की समझदारी की वजह से वह ठगी का शिकार होने से बच गया । इस बार ठगो ने एक व्यक्ति को फोन करने कहा कि “” हेलो, मैं एसपी ऑफिस से बोल रहा हूं, विपक्षियों की गिरफ्तारी चाहते हो तो 05 हजार रुपए जमा करा दो”…!हैरानी की बात यह है कि जिसके पास फोन आया उसने वाकई ने अपनी पुत्री के ससुराल पक्ष के विरुद्ध हाल ही में मुकदमा दर्ज कराया था ।
दरअसल हुआ ये था कि बबुरी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की शादी इलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से हुई थी । पति और पत्नी में नहीं बनी , बाद में मामला महिला थाने पहुंचा। वहां भी विवाद का निस्तारण नहीं हुआ । इसके बाद लड़की पक्ष की ओर पति, सास और ससुर के खिलाफ 27 जुलाई को मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया। विवाहिता के पिता के अनुसार रविवार को उनके मोबाइल पर एक एक फोन आया और उसने बताया कि हेलो, मैं एसपी ऑफिस से बोल रहा हूं, विपक्षियों की गिरफ्तारी चाहते हो तो 05 हजार रुपए जमा करा दो…! यह सुनते ही विवाहिता के पिता ने किसी गड़बड़ी की आशंका से भयभीत होकर महिला थाना अध्यक्ष को फोन पर पूरे घटना के बारे में जानकारी दी । महिला थाना अध्यक्ष ने बताया कि यह एक फ्रॉड कॉल है । उन्होंने ठग का मोबाइल नंबर लिया और जांच ने जुट गई है । हालांकि इतनी पुख्ता जानकारी मिलने के बाद कोई भी बड़ी ही आसानी से ठगों के झांसे में आ सकता है, लेकिन थोड़ी सी समझदारी आपको बड़े नुकसान से बचा सकती है । ऐसे में इस तरह की किसी भी कॉल का विश्वास मत कीजिए , शंका होने पर इसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाने पर दें ।