होटल में ठहरे यात्री का संदिधहाल में गली में मिला शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत धर्मशाला रोड स्थित hotel station view में ठहरे यात्री की संदिहधहाल में बालकनी से गिरकर मौत हो गई । रविवार की सुबह घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कोतवाली के आई और आगे की छानबीन में जुट गई है । होटल नगर भाजपा के बड़े नेता का बताया जा रहा है ।

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धर्मशाला रोड की एक गली में hotel station view स्थित है । होटल मैनेजर के अनुसार बिहार के रोहतास जिले के सोहवलिया निवासी 45 वर्षीय अशोक सिंह 04 अक्टूबर की शाम होटल के कमरा संख्या 203 में आकर रुका था । बताया कि शनिवार की रात उसके पहचान के दो से तीन लोग आए थे, जिसमें से उसका एक रिश्तेदार था ,जो कि रिश्ते में उसका जीजा लगता था। बताया जाता है कि वह मुगलसराय में फायर विभाग में तैनात है । रात में सभी में छककर शराब पी । इसके बाद उसके कमरे मिलने आए लोगों ने से दो लोग वहीं सो गए। रविवार की सुबह होटल के पीछे के गली में यात्री अशोक सिंह का शव मुंह के बल पड़ा मिला । सुबह टहलने निकले लोगों की निगाह जब गली में पड़े शव पड़ा पड़ी तो सभी के होश उड़ गए । इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । मौके पहुंची पुलिस शव को कोतवाली ले आई और आवश्यक कारवाई में जुट गई । मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि अशोक सिंह शराब के नशे में बालकनी में आए होंगे और संतुलन बिगड़ने के कारण दूसरी मंजिल से नीचे गिर गए होंगे , जिससे उनकी मौत हो गई । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है ।