हो जाएं सावधान , जिले की सड़कों पर दौड़ रहे 242 स्कूली वाहनों की फिटनेस समाप्त..स्कूलों की सूची देखें

फिटनेस समाप्त वाहनों में बृजनंदनी कान्वेंट स्कूल चहनिया की संख्या सबसे अधिक
NEWS GURU (चन्दौली) । जिले के निजी स्कूलो में यदि आपका बच्चा पढ़ता है और स्कूली वाहन से आवागमन करता है तो थोड़ा सावधान हो जाइए । घर से बच्चों को लाने ले जाने के नाम पर मोटी रकम वसूलने वाले निजी स्कूल अपने वाहनों के फिटनेस पर ध्यान नहीं दे रहे है । जिले के 161 स्कूलो के 242 वाहनों की फिटनेस समाप्त हो चुका है । एआरटीओ विभाग के अनुसार फिटनेस समाप्त वाहन सड़क पर चलते मिले तो वाहनों को सीज कर दिया जाएगा । स्कूल प्रबन्धन एक सप्ताह के भीतर वाहनों की फिटनेस नहीं कराएंगे तो वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द हो जाएगा ।
एआरटीओ डॉ सर्वेश गौतम ने बताया कि सबसे अधिक चहनिया स्थित बृजनंदनी कान्वेंट स्कूल के वाहन है, जिनकी फिटनेस समाप्त हो चुकी है। फिटनेस समाप्त हो चुके कुल 242 वाहनों में 21 वाहन बृज नंदनी कान्वेंट स्कूल के है। इसके अलावा चकिया स्थित राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल के सात, चहनिया क्षेत्र स्थित सेंट जोसेफ स्कूल की पांच स्कूली वाहन की फिटनेस समाप्त हो चुकी है। इसके अलावा कई ऐसे विद्यालय है जहां एक या दो वाहनों की फिटनेस नहीं है। इस संबंध में एआरटीओ प्रशासन डा. सर्वेश गौतम ने बताया कि बिना फिटनेस के कोई भी स्कूली वाहन सड़क पर चलता मिला तो उसे सीज कर दिया जाएगा। इसके अलावा जिन भी वाहनों की फिटनेस नहीं है उन्हें एक सप्ताह के भी जांच कराकर फिटनेस प्रमाण पत्र हासिल कर लें अन्यथा पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा ।
विद्यालयों की सूची और फिटनेस समाप्त वाहनों की संख्या




