65 वर्षों में कांग्रेस ने सही से दिया होता आरक्षण तो आज देश का ये हाल ना होता – डॉक्टर विनोद बिंद

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रविवार को चार सांसदों और तीन विधायकों ने एक साथ बैधनाथधाम वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस दौरान जहां भाजपा सांसदों ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया वहीं सपा सांसद ने भाजपा सरकार के कार्यों पर सवाल खड़े किए ।

भदोही से भाजपा सांसद डॉक्टर विनोद बिंद ने कांग्रेस सरकार के 65 वर्षों के कार्यों पर सवाल खड़े किए । उन्होंने अमरीका में आरक्षण पर राहुल गांधी के दिए हुए बयान पर कहां कि आज 65 वर्षों में कांग्रेस ने देश में संविधान के अनुसार आरक्षण दिया होता तो शायद आज ये स्थिति ना होती । कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा देश में लगातार गरीब और जरूरतमंदों के लिए कार्य कर रही है। कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी को आरक्षण देने के पक्ष में है जबकि राहुल गांधी इसे समाप्त करना चाहते है । कहा कि इंडिया गठबंधन को आज गरीब और पिछड़ा याद आ रहा है। कहा की देश में जब कांग्रेस की सरकार थी तो उन्हें कभी गरीब और पिछड़े की याद नहीं आई । उन्होंने भारतीय रेलवे ने भाजपा सरकार में हुए कार्यों को गिनाया ।
राज्य सभा सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन के संचालन से लोगों को विश्व स्तरीय यात्रा सुविधा मिलेगी।
राज्यसभा साधना सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार हर किसी वर्ग के विकास के लिए कार्य कर रही है। वंदे भारत के संचालन के साथ आजादी के अमृत काल का तीसरा दौड़ शुरू हो गया है।
चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा की वंदे भारत एक्सप्रेस का हम स्वागत करते हैं लेकिन यह सिर्फ देश के बीस प्रतिशत लोगों की सुविधा के लिए है। रेलवे को गरीबों के सुगम यात्रा के लिए साधारण ट्रेनों की सुविधा बढ़ाने की जरूरत है ।
भदोही सांसद ने रेलवे की चिकित्सकीय व्यवस्था पर खड़े किए सवाल
भाजपा सांसद डॉक्टर विनोद बिंद ने रविवार को बंदे भारत ट्रेन के स्वागत के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंडल लोको अस्पताल की चिकित्सकीय व्यवस्था पर सवाल खड़े किए । उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष से मंडल लोको अस्पताल में एक भी ऑपरेशन नही हुआ जबकि यहां सारी सुविधाओ उपलब्ध है । उन्होंने रेलव कहा कि सरकार सुविधाओं पर खर्च कर रही है, इसके बाद भी इसका लाभ आम लोगों को नहीं मिलता है जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने रेल मंत्री से मिलकर अधिकारियों की शिकायत करने की बात मच से कही ।
कार्यक्रम में रही अव्यवस्था
वंदे भारत ट्रेन के स्वागत के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था देखने को मिली । रेलवे ने तमाम जनप्रतिनिधियों को बुला तो लिया लेकिन उतनी कुर्सियां नहीं लगाई । जनप्रतिनिधियों ने अपने संबोधन मे इसका लगातार जिक्र किया। विधायक रमेश जायसवाल ने रेलवे को आगे से व्यवस्था ठीक रखने की हिदायत भी दी।