स्वच्छता अभियान का ढिंढोरा, शौचालय के दरवाजे पर गेट की जगह टंगा है बोरी का पर्दा

पीडीडीयू नगर । नगर पालिका पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की ओर से स्वच्छता अभियान की रैंकिंग सुधारने का दंभ भरा जा रहा है । इसके लिए कई कार्यों की योजना कागजों पर तैयार भी कर ली गई हैं। वही दूसरी तरफ नगर के जीटी रोड किनारे स्थित पार्कों में बने शौचालयों का बुरा हाल है । शौचालय का गेट क्षतिग्रस्त होने पर बोरी का पर्दा बनाकर टांग दिया गया है । वही दूसरी तरफ कुछ शौचालयों पर ताला भी लटक रहा है ।

नगर पालिका क्षेत्र में अंतर्गत जीटी रोड पर दो प्रमुख पार्क है । एक जीटीआर ब्रिज के समीप शास्त्री पार्क और दूसरा सुभाष पार्क । भीषण गर्मी में राहत की आस में राहगीर अक्सर इन पार्कों में बैठ जाते है । वही कुछ लोग सुबह शाम टहलने के लिए भी आते है, लेकिन अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी का आलम यह है कि इन पार्कों में बने शौचालय पर कहीं ताला लटक रहा है तो कहीं गेट की जगह बोरी का पर्दा टांग दिया गया है । सुभाष पार्क में महिलाओं के लिए बने शौचालय पर ताला लटक रहा है, जबकि सुबह शाम यहां महिलाएं पार्क में टहलने के लिए आती है । आवश्यकता पड़ने पर उन्हे परेशानी उठानी पड़ती है । वहीं शास्त्री पार्क में राहगीर काफी संख्या में विश्राम करते है, यहां बने शौचालय का गेट टूट जाने के बाद बोरी का पर्दा टांग दिया गया है । नगर पालिका की ओर से नगर में दस से अधिक शौचालयों का संचालन किया जाता हैं।
नगर में बने शौचालयों की मरम्मत का कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा , इसके लिए योजना तैयार कर लो गई है । रोहित सिंह , ईओ , नगर पालिका, पीडीडीयू नगर