प्रशासनिक
रेल महाप्रबंधक ने संरक्षा और यात्री सुरक्षा का जाना हाल

पीडीडीयू नगर । पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरूण प्रकाश ने गुरुवार को आरा-सासाराम-डीडीयू रेलखंड क्षेत्र में संरक्षा और यात्री सुविधाओं के बाबत चल रहे कार्यों का निरीक्षण । महाप्रबंधक ने जहां स्टेशन पर साफ-सफाई, कैटरिंग सेवा, पेयजल सुविधा सहित यात्री सुविधा सहित विभिन्न पहलुओं पर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए ।

महाप्रबंधक ने मीडिया से वार्ता के दौरान कहा की पूरे जोन में कई स्थानों पर रेल ट्रैक मरम्मत का कार्य चल रहा है । वहीं स्टेशनों पर सुरक्षा के बाबत पूरी योजना तैयार कर ली गई है। इसे लेकर संरक्षा और सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने मौके पर जाकर देख लिया है, उसे शीघ्र ही लागू कर दिया जाएगा ।
