
17 जून को बस्ती के बाहर अर्धनग्न हाल में मिला था किशोरी का शव
घटना के 16 दिन बाद भी किशोरी की हत्यारों को गिफ्तार पाने में नाकाम है चंदौली पुलिस की चार टीमें
NEWS GUURU (चंदौली) । नौगढ़ थाना क्षेत्र के मलेवर गांव की रहने वाली 12 वर्षीया निर्मला की हत्या हुए 16 दिन हो चुके है । इसके बावजूद अभी तक चंदौली पुलिस के हाथ पूरी तरह खाली हैं। किशोरी के हत्यारों को को पकड़ने के लिए चकिया , नौगढ़ और चकरघट्टा थाने की पुलिस के अलावा जिले की तेज तर्रार एसओजी की टीम को लगाया गया है । इसके बावजूद नतीजा सिफर है।
बता दें कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के मलेवर गांव निवासी रामनिहोर की सबसे छोटी पुत्री निर्मला (12) , 16 जून की रात शादी समारोह में अपनी चचेरी बहनों के साथ नाच देखने गई थी। नाच के दौरान वह बहनों से पानी पीने की बात कहकर गई तो फिर रातभर गायब रही। 17 जून की सुबह जंगल के पास उसका शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी की मौत का कारण दम घुटना आया था । किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी । इस दौरान पुलिस ने 12 से अधिक लोगो से संदेश के आधार ar पूछताछ की । शादी का वीडियो भी खंगाल डाला । इसके अलावा किशोरी के रिश्तेदारों से भी पुलिस ने कई सवाल किए । मामले के खुलासे के लिए चार टीमें भी लगाई गई लेकिन घटना के 16 दिन बाद भी नतीजा सिफर है । इस संबंध में सीओ नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया की सभी टीमें मुस्तैदी से अपना कार्य कर रही है । शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा । पुलिस जल्द ही किशोरी के हत्यारों को पकड़ लेगी ।