पुलिस लाइन में प्रशिक्षण लेने गए थानों के कारखासों ने पहले दिन किया ये काम , पढ़ें पूरी खबर

NEWS GUURU (चंदौली) । जिले के 16 थानों को प्रभारियों के खास रहे 32 कारखासो के लिए पहला दिन काफी मेहनत वाला रहा। पहले दिन बुधवार को सुबह 6:30 बजे प्रशिक्षण की शुरुआत हुई । दिन भर पसीना बहाने के बाद प्रथम दिन का प्रशिक्षण शाम लगभग पौने चार बजे समाप्त हुआ । हालांकि बीच बीच में पुलिसकर्मियों को अल्प विराम भी मिला । थानों पर दिनभर मौज की ड्यूटी करने वाले इन पुलिसकर्मियों को शास्त्र व वाहनों की साफ सफाई जानकारी के अलावा स्वेरा योजना की जानकारी दी गई है । फिलहाल यह प्रशिक्षण 09 जुलाई तक चलेगा लेकिन विभागीय सूत्रों के अनुसार यह प्रशिक्षण एक माह तक बढ़ाई जा सकती है । प्रशिक्षण काल के दौरान। शास्त्र , वाहन , अपराध रजिस्टर , मेला ड्यूटी, शैडो और गनर ड्यूटी, विशेषताएं, गुण, जनता के प्रति पुलिस का व्यवहार , नए कानून की जानकारी, कोहरा धुंध में वाहन चलाने, भोजनाय व्यवस्था आदि के बारे में विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा ।