
NEWS GURU (चंदौली) । जिले में शव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है । शुक्रवार को चकिया कोतवाली क्षेत्र स्थित कर्मनाशा लेफ्ट नहर में एक व्यक्ति का शव उतराया मिला । सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और आगे की कारवाई में जुट गई। इस दौरान शव की शिनाख्त नहीं हो पाई ।
घटना चकिया कोतवाली क्षेत्र के लतीफशाह रोड की है । जहां शुक्रवार की सुबह टहलने निकले लोगों ने लेफ्ट कर्मनाशा नहर में एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ देखा । शव मिलने की सूचना के बाद स्थानीय लोगों की ओर भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दे दी । मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली । फिलहाल पुलिस ने शव को जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी भेज दिया है।