
NEWS GURU (चंदौली) । जिले में चहनिया ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी को लेकर एक बार फिर से सियासत गर्म हो गई है । बृहस्पतिवार को चहानियां ब्लॉक के 72 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने एक साथ डीएम निखिल टीकाराम फुंडे से मिलकर ब्लॉक प्रमुख अरुण जायसवाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए हस्ताक्षरयुक्त पत्र सौंपा। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने प्रमुख पर कई गंभीर आरोप भी लगाए।

चहनिया ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ लंबे समय से क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आक्रोश देखने को मिल रहा है। जिसका नतीजा है कि फिर से 72 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के समर्थन वाला शपथ पत्र ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए जिलाधिकारी को पांच क्षेत्र पंचायत सदस्यों की टीम ने अधिवक्ता के माध्यम से कलेक्ट्रेट पहुंचकर सौंपा। क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आरोप है कि चहनियां ब्लॉक में कुल 105 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित है। जिसमें से 72 क्षेत्र पंचायत सदस्य ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ हैं। ब्लॉक प्रमुख द्वारा व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है और बिना हम लोगों के अनुमोदन व हस्ताक्षर के ही वहां कार्य योजनाएं पास कर दी जाती है। ऐसे ब्लॉक प्रमुख को पद से हटाना जरूरी है, जिससे चहनिया विकासखंड का विकास कार्य सुचारू रूप से हो सके। वहीं वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के अरुण जायसवाल ब्लॉक प्रमुख हैं और उनको हटाने के लिए अधिकतर क्षेत्र पंचायत सदस्य मुखर है जिसका परिणाम है कि ब्लॉक में आए दिन गहमा गहमी रहती है।

वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के अरुण जायसवाल ब्लॉक प्रमुख है,जिन्हें हटाने के लिए अधिकतर क्षेत्र पंचायत सदस्य मुखर है । जिसका परिणाम है कि ब्लॉक में आए दिन गहमा गहमी रहती है । खास बात यह है कि जहां भाजपा के ब्लॉक प्रमुख को हटाने के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने खुद को भाजपाई बताते हुए उनको हटाने के लिए प्रयासरत हैं। ऐसे में अब अब गेंद जिलाधिकारी के पाले में है, वह कब तक इस शपथ पत्र का परीक्षण कर क्षेत्र पंचायत के सभी सदस्यों को परेड का समय देते है ।