चंदौली
बेसमेंट में चल रही थी कोचिंग, वीडीए ने भवन को किया सील

NEWS GURU (चंदौली) । दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने हुई छात्रों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बेसमेंट भवनों को लेकर सख्त हो गई हैं। शासन स्तर से मिले आदेश के बाद वीडीए की टीम मंगलवार को अलीनगर स्थित एक कोचिंग सेंटर पर पहुंची । जहां कोचिंग सेंटर भवन के बेसमेंट में संचालित हो रहा था । जिसपर टीम ने भवन को सील कर दिया। वीडीए की टीम ने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारे रहेगी ।