
NEWS GURU (चंदौली) । सदर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर गांव के पोखरे में सोमवार की शाम युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । युवक एक दिन पूर्व घर से लापता हो गया था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए शव को पुलिस के हाथ से छीन लिया और गांव के ही युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग करने लगे। हालांकि पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज आगे कार्रवाई में जुट गई।
केशवपुर गांव निवासी महेंद्र प्रजापति उर्फ मैंना 35 वर्ष रविवार की शाम से ही लापता था। देर रात तक घर न पहुँचने पर परिजन चिंतित हो गए। सोमवार की सुबह खोजबीन के दौरान सुबह चप्पल और साइकिल तालाब मिली ।।जिसके बाद परिजन अनहोनी से आशंकित हो उठे। सोमवार की शाम मौके पर पहुँची पुलिस ने छानबीन के दौरान तालाब से उसका शव बरामद किया। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुँचे परिजनों में कोहराम मच गया।वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव को पुलिस से छीन लिया।मामला तनावपूर्ण होता देख सीओ सदर समेत भारी फोर्स मौके पर पहुँच गई।बाद में पुलिस के आश्वासन पर लोग माने और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी है।इस बाबत सीओ राजेश कुमार राय ने बताया कि केशवपुर गांव के पोखरे में एक युवक का शव मिला है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव के ऊपर कोई चोट के निशान नहीं मिले है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।